पूर्णिया, जून 13 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। नेशनल हेल्थ सिस्टम रिर्सोस सेंटर नई दिल्ली के तीन सदस्यीय दल ने गुरुवार को राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में संचालित पोषण पुनर्वास केन्द्र का भ्रमण किया। टीम ने अपने निरीक्षण में केन्द्र अर्न्तगत भर्ती रोगी के परिजनों ने एनआरसी में दिए जा रहे सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। टीम ने अपने जानकारी में बच्चों के एडमिशन के अलावा पोषण संबंधी भी जानकारी हासिल की। भर्ती बच्चे के साथ उनके अटेंडेंट से भी सुविधा को लेकर बातचीत की। टीम ने अपने निरीक्षण में केन्द्र की साफ सफाई और सुव्यवस्थित सुविधा पर संतोष व्यक्त किया। टीम ने सारी सुविधा को देखते हुए कहा की बच्चों की संख्या में वृद्धि किए जाने की जरूरत है तभी इस केन्द्र से अधिक से अधिक बच्चों को स्वास्थ्य लाभ मिल सकेगा। विदित हो कि यहां प...