कन्नौज, अक्टूबर 29 -- तालग्राम, संवाददाता। नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) लखनऊ से आई टीम ने बुधवार को तालग्राम स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तालग्राम का गहन निरीक्षण किया। टीम की अगुवाई एनएचएम की प्रतिनिधि डॉ. गीतांजलि सिंह ने की। उनके साथ एआरओ अन्नु शर्मा भी मौजूद रहीं। निरीक्षण के दौरान टीम ने अस्पताल की व्यवस्थाओं का बारीकी से मूल्यांकन किया और आवश्यक सुधार के निर्देश दिए। टीम सबसे पहले प्रसव कक्ष पहुंची। जहां उन्होंने साफ-सफाई, उपकरणों की स्थिति और दवाओं की उपलब्धता की जांच की। इसके बाद इमरजेंसी वार्ड, पैथोलॉजी लैब और एक्स-रे कक्ष का भी निरीक्षण किया गया। अधिकारियों ने मरीजों के उपचार से संबंधित रजिस्टरों का अवलोकन करते हुए दवा वितरण व्यवस्था की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान टीम ने अस्पताल परिसर में पेयजल आपूर्ति, सफाई व्यवस्था, कैंटीन ...