नई दिल्ली, मई 8 -- - सैम पित्रोदा को गुरुवार को ही ईमेल के जरिए भेजा गया नोटिस, अगली तारीख पर संज्ञान लेगी अदालत नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। नेशनल हेराल्ड से जुड़े धनशोधन मामले में राउज एवेन्यू अदालत ने गुरुवार को कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ सुनवाई को 21 मई तक के लिए टाल दिया है और कहा कि 22 मई को भी सुनवाई जारी रहेगी। विशेष न्यायाधीश विशाल गोगने की अदालत ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की दलीलें सुनने के बाद कहा कि चूंकि सह-आरोपी सैम पित्रोदा को गुरुवार को ही ईमेल के जरिए नोटिस भेजा गया है, इसलिए अगली तारीख पर आरोपपत्र पर संज्ञान लेना उचित होगा। जब मामले के शिकायतकर्ता और पूर्व राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने ईडी के आरोपपत्र की कापी मांगी, तो अदालत ने सबसे पहले ईडी का पक्ष सुनने का फैसला किया। सुनवाई के दौरान अति...