नई दिल्ली, सितम्बर 16 -- राउज एवेन्यू कोर्ट ने मंगलवार को नेशनल हेराल्ड मामले में फाइलों की जांच जारी रखने के लिए 26 सितंबर का दिन तय किया है। विशेष न्यायाधीश विशाल गोगने की अदालत ने जांच अधिकारी (आईओ) को मामले की फाइलों के साथ अदालत में पेश होने का निर्देश दिया। अदालत ने कहा कि पूर्व आदेश के तहत प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने ईसीआईआर की कॉपी और भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी की ओर से दायर शिकायत प्रस्तुत कर दी है। इससे पहले अदालत इस मामले से जुड़ी अन्य फाइलों का भी अवलोकन कर चुकी है। अदालत ने ईडी के आरोपपत्र पर संज्ञान लेने के आदेश को फिलहाल टालते हुए कहा कि फाइलों की गहन जांच जरूरत है। ईडी ने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी, दिवंगत नेता मोतीलाल वोरा और ऑस्कर फर्नांडीस, साथ ही सुमन दुबे, सैम पित्रोदा और प्राइवेट कंपनी यंग इंडियन पर साज...