देहरादून, दिसम्बर 16 -- कांग्रेसियों ने नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस को राहत मिलने पर खुशी जताई है। कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। मंगलवार को कांग्रेस के पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने कहा कि विशेष अदालत ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दाखिल मनी लॉन्ड्रिंग की चार्जशीट पर फिलहाल संज्ञान लेने से इनकार कर दिया है। कहा कि यह निर्णय सत्य, न्याय और संविधान की जीत है। उन्होंने कहा कि नेशनल हेराल्ड मामला शुरू से ही राजनीतिक दुर्भावना और विपक्ष को दबाने की मंशा से प्रेरित था, जिसे अदालत ने आज स्पष्ट रूप से खारिज कर दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर कांग्रेस नेतृत्व को बदनाम करने की कोशिश की गई, लेकिन न्यायपालिका ने निष्पक्षता दिखाते हुए लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा की है।

हिंदी हिन्दुस्तान ...