नई दिल्ली, जुलाई 12 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। राउज एवेन्यू कोर्ट में शनिवार को नेशनल हेराल्ड से जुड़े धनशोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को दान देने वालों के साथ धोखाधड़ी की गई। विशेष न्यायाधीश विशाल गोगने की अदालत में ईडी ने कहा कि कांग्रेस को दान देने वालों में से कुछ लोगों को पार्टी टिकट भी दिए गए। इससे यह साफ होता है कि दान-दाताओं के साथ छल हुआ है। अतिरिक्त सालिसिटर जनरल (एएसजी) एसवी राजू ने दलील दी कि गांधी परिवार का दावा गलत है कि उनका एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) पर कोई नियंत्रण नहीं था। उन्होंने कहा कि एजेएल ही नेशनल हेराल्ड का मूल प्रकाशक है और इसे गांधी परिवार नियंत्रित करता रहा है। ईडी ने दावा किया कि कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने मात्र 50 लाख रुपये में यह सब हासिल किय...