नई दिल्ली, अप्रैल 15 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। नेशनल हेराल्ड से जुड़े धनशोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है। आरोपपत्र में कांग्रेस ओवरसीज प्रमुख सैम पित्रोदा और सुमन दुबे का नाम भी शामिल है। ईडी ने राउज एवेन्यू अदालत में आरोपपत्र दाखिल किया है। अदालत ने मामले में आरोपों पर संज्ञान के लिए सुनवाई को 25 अप्रैल का दिन तय किया है। यह शिकायत धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए), 2002 की धारा 3 के तहत दायर की गई है, जिसे धारा 70 के साथ पढ़ा गया है। इसकी सजा धनशोधन अधिनियम की धारा 4 के तहत निर्धारित है। साथ ही यह शिकायत धनशोधन अधिनियम की धारा 44 और 45 के तहत दायर की गई है। विशेष न्यायाधीश विशाल गोगने की अदालत ने कहा कि ईडी के वकील की ओर से पेश किए गए तथ्यों के अनुस...