पटना, अप्रैल 21 -- कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडेय ने कहा कि देश में महंगाई, बेरोजगारी समेत मुख्य मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने और गुमराह करने के लिए भाजपा नेशनल हेराल्ड का मामला उठा रही है। भाजपा नेतृत्व वाली केंद्र सरकार अपनी विफलताओं से लोगों का ध्यान भटकाने की लगातार कोशिश कर रही है। सोमवार को कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय सदाकत आश्रम में प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा कि पहली बार मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप ऐसे मामले में लगाए जा रहे हैं, जिसमें एक भी पैसा या संपत्ति हस्तांतरित नहीं की गई है! बैलेंस शीट को कर्जमुक्त बनाने के लिए कर्ज को इक्विटी में बदला जाता है। यह एक आम प्रथा है और पूरी तरह से कानूनी है। जब पैसा ही नहीं है, तो लॉन्ड्रिंग कहां है? स्वतंत्रता संग्राम को तोड़-मरोड़ कर पेश करना और देश की विरासत का अपमान भाजपा की विचार...