शिमला, अप्रैल 19 -- नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल और सोनिया गांधी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किए जाने के विरोध में उबाल के बीच हिमाचल प्रदेश में भी सियासत सुलग उठी है। हालांकि मसला अलग है। नेशनल हेराल्ड अखबार को सुक्खू सरकार की ओर से कथित तौर पर 2.34 करोड़ से अधिक के विज्ञापन दिए जाने का आरोप लगाते हुए भाजपा ने सवालों की झड़ी लगा दी है। वहीं इस प्रकरण पर सुक्खू सरकार की ओर से पलटवार भी सामने आया है। भाजपा ने सुक्खू सरकार पर जनता के पैसे की बंदरबांट करने का आरोप लगाया है। भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा ने कहा- 'नेशनल हेराल्ड केवल मात्र एक परिवार का समाचार पत्र है जो गांधी परिवार द्वारा संचालित किया जाता है। मौजूदा कांग्रेस सरकार ने ढाई साल के कार्यकाल में दो करोड़ से अधिक का विज्ञापन नेशनल हेराल्ड को दे दिया है। कांग्रेस की सरकार एक पर...