नई दिल्ली, दिसम्बर 1 -- नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर कांग्रेस ने प्रवर्तन निदेशालय और केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। पार्टी का आरोप है कि असम मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए इस मामले को फिर से उछाला है। पार्टी का कहना है कि प्रवर्तन निदेशालय, केंद्र सरकार और भाजपा को इस मामले में नोबेल पुरस्कार दिया जाना चाहिए कि जहां अपराध नहीं हुआ है, वहां अपराध कैसे पैदा किया जाता है। पार्टी प्रवक्ता व वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह एक ऐसा मामला है, जिसमें पैसे या अचल संपत्ति के लेन देन का कोई सबूत नहीं है। ईडी ने अपनी कल्पना से इसे मनी लॉड्रिंग का केस बता दिया है। उन्होंने कहा कि प्रतिशोध लेने का कोई कोर्स होता, तो भाजपा इसमें अव्वल होती। नेशनल हेराल्ड कोई केस नहीं बल्कि पूरी तरह उत्पीड़न का मामला है। सिंघवी ने कहा कि ...