नई दिल्ली, अप्रैल 22 -- - पिछले 11 वर्षों में कांग्रेस ने पहली बार किया एकजुट होकर देशव्यापी आंदोलन - एजेंसियों के दुरुपयोग के खिलाफ मिला विपक्ष का साथ, संगठन भी हुआ सक्रिय सुहेल हामिद नई दिल्ली। नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की चार्जशीट के बाद कांग्रेस आक्रामक है। पार्टी पूरे देश में प्रदर्शन कर सरकार को घेर रही है। पार्टी ने इस लड़ाई को एक राजनीति अवसर में बदलने की कोशिश की है। हालांकि, वह अपने मकसद में कितनी कामयाब रही है, यह कानूनी लड़ाई और इस मुद्दे पर जनता की धारणा पर निर्भर करेगा। यह सही है कि चार्जशीट में सीधे तौर पर कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी का नाम आने के बाद पार्टी की कानूनी मुश्किलें बढ़ी हैं। पर, पार्टी ने इसके खिलाफ पूरे देश में आंदोलन कर इसे राजनीतिक...