वाराणसी, अप्रैल 22 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। कांग्रेस महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा ने कहा कि नेशनल हेराल्ड मामला भाजपा के शीर्ष नेतृत्व का लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ षड्यंत्र है। पार्टी इसका डटकर सामना करेगी। उन्होंने दावा किया कि ईडी के पास साक्ष्य नहीं। वर्ष 1937 में स्थापित नेशनल हेराल्ड आजादी की लड़ाई की धरोहर है। भाजपा इसे बंद करने का कुचक्र रच रही है। वह सोमवार को अंधरापुल स्थित एक होटल में पत्रकारों से बातचीत कर रही थीं। उन्होंने कहा कि अखबार अंग्रेजों के दमन के खिलाफ आवाज उठाने के लिए स्थापित किया गया था। इसे संचालित रखने के लिए कांग्रेस ने अब तक 100 किस्तों में 90 करोड़ रुपए दिए हैं, न कि इस संस्था से कोई आर्थिक लाभ लिया। ईडी को केंद्र सरकार का 'एक्सटॉर्शन डिपार्टमेंट बताते ह...