गिरडीह, अप्रैल 17 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। नेशनल हेराल्ड की संपत्तियों को जब्त किए जाने और कांग्रेस पार्टी नेतृत्व के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल करने के खिलाफ कांग्रेसियों ने बुधवार को शहर के आयकर विभाग कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष सतीश केडिया, प्रदेश सचिव नरेश वर्मा समेत अन्य कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। केंद्र सरकार पर ईडी, सीबीआई व अन्य एजेंसियों के दुरुपयोग करने का आरोप लगाया। प्रदर्शन के दौरान कार्यकारी जिलाध्यक्ष सतीश केडिया ने कहा कि यह मामला सिर्फ कानूनी प्रक्रिया का मामला नहीं है। यह कानून के शासन का मुखौटा पहने हुए एक व्यक्ति द्वारा राज्य प्रायोजित अपराध है। नेशनल हेराल्ड की संपत्तियों को जब्त करना और राहुल गांधी व सोनिया गांधी के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल करना ...