मैनपुरी, अप्रैल 16 -- नेशनल हेराल्ड संपत्ति को ईडी द्वारा अवैधानिक तरीके से सीज किए जाने को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष गोपाल कुलश्रेष्ठ के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर डीएम को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। बताया कि नेशनल हेराल्ड की संपत्ति को मनमानी और अन्यायपूर्ण सीज व पार्टी नेतृत्व के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल करना कोई कानूनी प्रक्रिया नहीं है। यह एक प्रायोजित कानून का दुरुप्रयोग है। सोनिया गांधी, राहुल गांधी तथा पार्टी अन्य वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल करना सत्ता का भयानक दुरुप्रयोग है तथा लोकतांत्रिक विपक्ष पर सीधा हमला है। सत्तारुढ़ शासन द्वारा प्रतिशोध की राजनीति का विकृत रूप देखने को मिल रहा है। पार्टी नेतृत्व ने महामहिम से शासन सत्ता द्वारा कानून का दुरुप्रयोग रोकने की मांग की।

हिंदी हिन्द...