नई दिल्ली, जुलाई 29 -- राउज एवेन्यू कोर्ट ने नेशनल हेराल्ड से जुड़े धनशोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से दाखिल आरोपपत्र पर संज्ञान लेने के लिए अपने फैसले को स्थगित कर दिया है। मामले की सुनवाई अब सात और आठ अगस्त के लिए तय की गई है। बता दें कि 15 जुलाई को विशेष जज विशाल गोगने की अदालत ने मामले में आरोपपत्र पर संज्ञान लेने के लिए आदेश सुरक्षित रख लिया था। अदालत दो जुलाई से संज्ञान के बिंदु पर ईडी और आरोपियों की दलीलें दैनिक आधार पर सुन रही थी। ईडी ने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी समेत अन्य पर आरोप लगाया है कि इन्होंने नेशनल हेराल्ड अखबार प्रकाशित करने वाली कंपनी एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) से संबंधित संपत्ति के धोखे से अधिग्रहण के लिए साजिश और धनशोधन किया। ईडी का आरोप है कि गांधी परिवार के पास यंग इंडियन के 76 ...