गढ़वा, दिसम्बर 29 -- गढवा, प्रतिनिधि। मतदाता सूची का विशेष ग्रहण पुनरीक्षण कार्यक्रम, मतदाता सूची में दर्ज गृह संख्या में आवश्यक सुधार को लेकर सदर प्रखंड के सभागार में बीएलओ पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। मौके पर मोहम्मद शफी आलम सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-अंचल अधिकारी शफी आलम ने बताया कि सभी मकान की गिनती 100% की जानी है। मतदान केंद्र के क्षेत्र में स्थानीय प्राधिकार द्वारा मकान संख्या आवंटित किया गया है। वहां उसी मकान संख्या को उसमें दर्शया जाएगा, जिन क्षेत्रों में स्थानीय प्राधिकार द्वारा मकान संख्या आवंटित नहीं किया गया है। वहां नेशनल मकान संख्या का प्रयोग किया जाएगा। अनुभाग वार सभी मकानों की गिनती कर उन पर स्टीकर चिपकाया जाएगा। मौके पर निर्वाचन विभाग के राकेश कुमार पाठक, अजय साहू, आशीष सिंह, विनोद उरांव, बसंत कुमार, शशि कु...