संभल, नवम्बर 28 -- कस्बा बबराला में शुक्रवार को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गया। जिससे हाईवे की रेलिंग और स्ट्रीट लाइट का पोल टूटकर सड़क पर गिर गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि आसपास के लोगों ने तेज आवाज दूर तक सुनी, लेकिन गनीमत रही कि उस समय हाईवे पर ट्रैफिक बेहद कम था। जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। बबराला चौकी प्रभारी बृजपाल सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि रेलिंग और पोल टूटकर सड़क पर बिखरे मिले। जिससे आवागमन बाधित होने की आशंका थी। पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से मलबे को हटाकर सड़क को जल्द साफ किया गया। जिसके बाद यातायात दोबारा सुचारु रूप से शुरू हो सका।उन्होंने कहा कि प्राथमिक जांच में यह प्रतीत होता है कि वाहन चालक तेज रफ्तार के चलते वाहन पर नियंत्रण खो...