हरिद्वार, सितम्बर 16 -- श्यामपुर, संवाददाता। हरिद्वार-नजीबाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच -74) पर पीली नदी पुल से रसियाबढ़ तक करीब पौने दो किलोमीटर का हिस्सा गड्ढों में तब्दील हो गया है। सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क, समझ पाना मुश्किल हो गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सामान्य तौर पर पांच मिनट का सफर अब 15 से 20 मिनट में तय हो रहा है। गहरे गड्ढों में फंसकर दोपहिया वाहन चालक आए दिन चोटिल हो रहे हैं, जबकि भारी वाहनों में लगातार खराबी आ रही है। झटकों से वाहनों के सस्पेंशन पर दबाव बढ़ने से मेंटेनेंस का खर्च भी कई गुना बढ़ गया है। इससे यात्रियों और वाहन मालिकों को समय व धन दोनों का नुकसान उठाना पड़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...