हापुड़, सितम्बर 21 -- पितृ अमावस्या पर गंगानगरी पहुंचे लाखों श्रद्धालुओं के लिए आस्था का स्नान पीड़ा का कारण बन गया। रविवार देर रात 2 बजे से दोपहर 2 बजे तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर 12 घंटे लंबा जाम लगा रहा। इस दौरान गंगा स्नान के लिए आ रहे वाहनों की कतारें कई किलोमीटर तक फैली रहीं। एंबुलेंस तक घंटों फंसी रही, जिससे मरीजों और उनके परिजनों की सांसें अटक गईं। पुलिस-प्रशासन की तैयारियों की पोल इस जाम ने खोल कर रख दी। गांव अल्लाबख्शपुर टोल प्लाजा से लेकर गंगा पुल तक जाम की वजह से हजारों श्रद्धालुओं को अपने वाहन छोड़कर पैदल ही घाट तक पहुंचना पड़ा। कई किलोमीटर तक तपती धूप और उमस भरी गर्मी में पैदल चलने से बच्चे और बुजुर्ग बेहाल हो गए। कई श्रद्धालु महिलाएं भी छोटे बच्चों को गोद में उठाकर पैदल चलने को मजबूर हुईं। हर साल पितृ अमावस्या पर लाखों की भीड़...