अमरोहा, अगस्त 11 -- दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे से लेकर बदायूं-बिजनौर स्टेट हाईवे तक रविवार को भीषण जाम लगा रहा। दो घंटों तक जाम में फंसे हजारों वाहन सवारों को परेशानी का सामना करना पड़ा। कई एंबुलेंस भी जाम में फंसी रहीं। पुलिस के अनुसार रक्षाबंधन पर वाहनों की संख्या बढ़ने के चलते जाम लगा। जाम खुलवाने में पुलिस के पसीने छूट गए। करीब दो घंटे तक जाम लगा रहा। इसके बाद भी घंटों तक वाहन रेंगते दिखाई दिए। रविवार दोपहर बदायूं-बिजनौर स्टेट हाईवे पर चौपला से लेकर इंदिरा चौक तक जाम लग गया। रेलवे ओवरब्रिज पर भी दोनों ओर सड़क पर जाम लगा रहा। भीषण गर्मी में वाहनों में सवार लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। चौपला पुलिस ने काफी प्रयासों के बाद जाम खुलवाया। इस दौरान करीब दो घंटे तक जाम लगा रहा। इसके अलावा दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर भी शहवाजपुर डोर से बृजघ...