गिरडीह, दिसम्बर 13 -- बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर प्रखंड के औंरा में शुक्रवार को नेशनल हाईवे पर एक बार फिर से साप्ताहिक हाट सजने लगा है। नेशनल हाईवे पर साप्ताहिक हाट नहीं लगे इसके लिए प्रशासन के द्वारा कई बार प्रयास किए गए हैं। अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों तक साप्ताहिक हाट के दिन तैनाती रही थी। नेशनल हाईवे पर दुकान लगानेवालों को प्रशासन के द्वारा खदेड़ने से लेकर वाहनों कर हवा निकालने, वाहन जब्त करने सरीखे प्रयास किए जा चुके हैं। इतना ही नहीं साप्ताहिक हाट जहां लगता है उस परिसर को लाखों रुपए खर्च कर संवारा गया है। इसके तहत परिसर की साफ-सफाई कराई गई थी और जमीन पर पैभर ब्लॉक भी बिछाए गए थे। बावजूद इसके नेशनल हाईवे पर अब भी साप्ताहिक हाट लगता है। ऐसे में अब यह कहना गलत नहीं होगा कि नेशनल हाईवे पर साप्ताहिक हाट लगने से रोकना प्रशासन के लिए टेढ़ी...