अमरोहा, जुलाई 26 -- सावन माह के तीसरे सोमवार को लेकर भगवान शिव का जलाभिषेक करने वाले शिवभक्तों में उत्साह नजर आ रहा है। शनिवार तड़के से ही नेशनल हाईवे पर कांवड़ियों के जत्थे बृजघाट से जल भरकर लौटते दिखाई दिए। हाईवे पर बम-बम भोले के जयकारे गूंजते रहे। बृजघाट से शनिवार को मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा समेत कई स्थानों के कावंड़ियों ने जल भरा और अपनी मंजिल की ओर रवाना हुए। हाइवे पर ट्रैफिक वन-वे रहा। दूसरी लेन में कावड़ियों के जत्थे दिनभर बम-बम भोले के जयकारों के साथ गुजरते रहे। बहुत से कावंड़िये डीजे की धुन पर डांस करते हुए अपनी मंजिल की तरफ बढ़ते दिखाई दिए। वहीं कावंड़ियों की संख्या बढ़ने पर पुलिस ने हाइवे पर चौकसी बढ़ा दी है। पुलिसकर्मियों की ड्यूटी भी बढ़ाई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...