फरीदाबाद, नवम्बर 18 -- नूंह। सर्दियों में धुंध के दौरान राहगीरों का सफ़र सुरक्षित करने के लिए जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। एक्सप्रेसवे, नेशनल हाईवे सहित मुख्य मार्गों से अवैध पार्किंग हटाई जाएगी। सड़कों पर सफेद पट्टी व रिफ्लेक्टिव मार्किंग की जाएगी। मंगलवार को नूंह में हुई जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में उपायुक्त अखिल पिलानी ने यह आदेश दिए। स्कूल वाहनों की नियमित जांच और अतिक्रमण हटाने के लिए विभागों को कड़े निर्देश जारी किए। अवैध कट बंद करने का आदेश बैठक में उपायुक्त अखिल पिलानी ने अधिकारियों को स्पष्ट रूप से कहा कि राष्ट्रीय राजमार्गों पर अवैध पार्किंग किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने दिल्ली-बड़ोदरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने सभी अवैध कटों को तुरंत बंद करने के निर्देश दिए। पिलानी ने कहा कि हाईवे कि...