गिरडीह, जुलाई 3 -- बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर प्रखंड के औंरा में नेशनल हाईवे पर लगने वाले साप्ताहिक हाट अब नेशनल हाईवे पर न लगकर बाजार टांड़ में हीं लगेगा। साप्ताहिक हाट को बाजार टांड़ में व्यवस्थित कराने को लेकर कमेटी का गठन भी किया गया है। नेशनल हाईवे से हटाकर बाजार टांड़ में साप्ताहिक हाट को व्यवस्थित कराने में औंरा के पंचायत प्रतिनिधियों की विशेष रोल रहेगा। इसके अलावा बाजार समिति और स्थानीय लोगों का भी सहयोग रहेगा। प्रशासन के द्वारा इसे लेकर कमेटी को कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया गया है। बता दें कि औंरा में प्रत्येक शुक्रवार को साप्ताहिक हाट लगता है। जीटी रोड सिक्स लेन निर्माण के कारण एक ओर जहां बाजार टांड़ की जमीन कम हो गई वहीं दिनों - दिन बाजार का विस्तार भी होता जा रहा है। ऐसे में कुछ सालों से नेशनल हाईवे के एक लेन पर साप्ताहिक हाट ल...