हापुड़, मई 25 -- गढ़मुक्तेश्वर, संवाददाता। तेज रफ्तार कार की टक्कर लगने से उत्तराखंड का मजदूर चार फिट ऊंचा डिवाइडर पार करते हुए नेशनल हाईवे की दूसरी साइड में जा गिरा, जिसे वहां से होकर जा रहे किसी तेज रफ्तार वाहन द्वारा टायर के नीचे कुचलने से मौके पर मौत हो गई। दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर गांव अल्लाबख्शपुर के सामने शनिवार की रात में करीब साढ़े ग्यारह बजे सडक़ हादसे में उत्तराखंड के युवक की जान चली गई। दिल्ली से मुरादाबाद जाने वाली साइड में एक युवक जा रहा था, जिसे पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार की इतनी जोरदार टक्कर लग गई की वह हवा में उछलता हुआ हाईवे के चार फिट ऊंचे डिवाइडर को पार कर दूसरी साइड में जा गिरा। मुरादाबाद से दिल्ली जाने वाली साइड में जा रहे किसी तेज रफ्तार वाहन ने युवक को टायर के नीचे कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। सूचना ...