फरीदाबाद, अक्टूबर 2 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली-आगरा नेशनल हाईवे पर अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी वाहन चालकों के खिलाफ मामले दर्ज कर लिए हैं। पुलिस के मुताबिक, मेवला महाराजपुर निवासी रितेश और उत्तम नगर डबुआ कॉलोनी निवासी 39 वर्षीय अजय बाइक पर सवार होकर दिल्ली-आगरा हाईवे पर अजरौंदा चौक की ओर जा रहे थे। रितेश बाइक चला रहा था। जबकि अजय पीछे बैठा था। जब बाइक सेक्टर-16ए के सामने पहुंची तो अचानक अजय बाइक से नीचे गिर गया और उसका सिर हाईवे में जाकर लगा। सिर में लगी चोट की वजह से उसकी मौत हो गई। मृतक के भाई प्रदीप ने बताया कि बाइक चला रहे रितेश की लापरवाही से उसके भाई की मौत हुई है। सेक्टर-17 थाना पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उधर, दिल्ली-आगरा ह...