सहारनपुर, जून 3 -- तीतरों थाना क्षेत्र के ग्राम बालू में नेशनल हाईवे के निर्माण के दौरान तेज आंधी में सीमेंट का भारी भरकम पैनल गिरने से सुपरवाइजर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे शामली के अस्पताल में ले गए, जहां उसकी मौत हो गई। वहीं मौत का पता लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पूर्व में भी जिले में कई बार एनएच निर्माण के काम में लगी कंपनियों की लापरवाही की वजह से हादसे हो चुके हैं। मामला तीतरों थाना क्षेत्र के निर्माणाधीन अंबाला-शामली नेशनल हाईवे का है। रविवार की देर शाम नेशनल हाईवे पर निर्माण कार्य चल रहा था। इसी दौरान आंधी आ गई। धूल मिट्टी से बचने के लिए जनपद मुजफ्फरनगर के खतौली निवासी सुपरवाइजर विमल और उसका भाई विक्की साइड में पैनल के नीचे खड़े हो गए। आंधी में भारी भरकम सीमेंट का पैनल विमल के ऊपर गिर पड़ा, जिसके कारण वह गंभीर रूप से घाय...