हापुड़, सितम्बर 5 -- क्षेत्र में शुक्रवार को नए हाईवे पर हुए सडक़ हादसे में एक युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान मौहम्मद मुस्ताक (35 वर्ष) पुत्र मरहूम वशीर मोहम्मद निवासी ग्राम खुतैली थाना बहेरी, जनपद खीरी (मध्यप्रदेश) के रूप में हुई। मुस्ताक बाइक से गढ़मुक्तेश्वर से हापुड़ की ओर जा रहा था। इसी दौरान पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मौहम्मद मुस्ताक गंभीर रूप से घायल हो गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद वाहन चालक मौके...