मेरठ, जून 10 -- थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे पर सोमवार रात सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। देर शाम युवक का अंतिम संस्कार कर दिया गया। मंगलौर निवासी विजय पुत्र गंगाशरण मंगलपुरी स्थित मकान में किराए पर रहता है। सोमवार दोपहर विजय बाइक पर सवार होकर दो दोस्तों के साथ किसी काम से दिल्ली दून हाईवे की ओर गया था। डाबका कट के पास पहुंचते ही अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। बाइक सवार तीनों युवक सड़क पर गिरकर चोटिल हो गए। विजय ने हेलमेट नहीं लगा रखा था। विजय को गंभीर चोट लग गई। घायल देानों अन्य युवक उसे वहीं छोड़ गए। सूचना पर नंगलाताशी चौकी से पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और जानकारी की। शव का पंचनामा भरकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।...