गोड्डा, जून 5 -- पथरगामा एक संवाददाता बुधवार देर शाम पथरगामा प्रखंड अंतर्गत कसियातरी नेशनल हाईवे ओवरब्रिज के समीप एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान मेहरमा प्रखंड के बोरमा (संथाली टोला) निवासी जेलू मरांडी के 22 वर्षीय पुत्र ताला बाबू मरांडी के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, ताला बाबू मरांडी अपनी मोटरसाइकिल से अपने ससुराल - पथरगामा प्रखंड के घुटिया गांव - जा रहे थे। इसी दौरान कसियातरी ओवरब्रिज के पास किसी अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे वे अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर पड़े। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पथरगामा लाया गया, जहां चिकित्सा प्रभारी डॉ. मोहन पासवान ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों का कहना है कि जब वे ताला बाबू की स्थिति जानने के लिए उन...