औरंगाबाद, सितम्बर 25 -- बारुण थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर मुंशी बिगहा के समीप मंगलवार को हुई सड़क दुर्घटना में मृतकों की संख्या चार हो गई है। यह चारों महिलाएं रोहतास जिला की रहने वाली थीं। मंगलवार को जहां दो महिलाओं की मौत हो गई थी, वहीं तीसरी महिला ने भी रात में दम तोड़ दिया। चौथी महिला गंभीर रूप से घायल थी जिसकी मौत बीएचयू पहुंचकर हो गई। मृतकों में रोहतास जिला के शिवसागर थाना के कुशहार गांव निवासी स्व. उमाशंकर बिंद की 45 वर्षीय पत्नी सीता देवी, सागर थाना के अठखंभा गांव निवासी केशव बिंद की 55 वर्षीय पत्नी फुलेशरी देवी, रोहतास जिला के चेनारी थाना के सिमरी गांव निवासी अंगद बिंद की 45 वर्षीय पत्नी नन्हकी देवी तथा रोहतास जिला के चेनारी थाना के बिलासपुर निवासी रामधारी बिंद की 39 वर्षीय पत्नी सविता देवी शामिल हैं। इस मामले में शिवसागर थाना...