हापुड़, मई 30 -- नेशनल हाईवे पर ओवर स्पीडिंग रोकने और अपराधिक लोगों पर निगरानी रखने के लिए सिंभावली में नए नेशनल हाईवे पर एएनपीआर कैमरे स्थापित किए जाएंगे। जिसको लेकर पुलिस ने जगह को चिन्हित कर लिया गया है। थानाध्यक्ष सुमित तोमर ने बताया कि देश की राजधानी दिल्ली को प्रदेश की राजधानी लखनऊ को जोडऩे वाले नेशनल हाईवे 09 पर सिंभावली क्षेत्र में एएनपीआर कैमरे लगाए जाएंगे। जिससे पुलिस को अपराधिक किस्म के लोगों को निगरानी करने में आसानी होगी, साथ ही ओवर स्पीडिंग करने वालों के ऑटोमेटिक चालान होंगे। उन्होंने बताया कि नए बाइसापस पर इन कैमरों की अति आवश्यकता है, इन कैंमरों के लगने से हादसों में भी कमी आएगी। एएनपीआर कैमरा प्रोजेक्ट सीरीज के फोर मेगा पिक्सल जूम के साथ ही पुलिस की तीसरी आंख बनेगा। जिसकी दायरा करीब तीस मीटर है और जो 70 किलोमीटर प्रति घं...