शामली, फरवरी 28 -- कस्बे मे दिल्ली सहारनपुर हाईवे पर सडक पर विद्युत ट्रांसफार्मर लगा है जिससे कांशीराम आवास व मार्किटो मे विद्युत सप्लाई होती है ट्रांसफार्मर के दोनो और एक साईड मे फर्नीचर दूसरी साईड मे खाने पीने की दुकाने है जिनकी ट्रांसफार्मर से दूरी लगभग 2 से पांच फीट ही है। इन दुकानो पर पूरे दिन ग्राहको की काफी भीड रहती है जो कभी भी उनके लिए जानलेवा साबित हो सकती है। बराबर मे मस्जिद है जहां पर भी सैकडो नमाजियो का दिन मे पांच बार आना जाना रहता है। गर्मियो मे लोड बढने के साथ तो उक्त ट्रांसफार्मर से चिन्गारिया उठती देखी जा सकती है दुकानदारो द्वारा उक्त ट्रांसफार्मर को अन्यत्र स्थान पर लगाने की विभाग से मांग की है। ,कई माह पूर्व उक्त ट्रांसफार्मर मे तेज गति से आ रही एक कार बैकेटिंेग तोड कर ट्रांसफार्मर तक जा पहुची थी गनीमत यह रही थी कि वह ...