बुलंदशहर, दिसम्बर 27 -- सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र में नेशनल हाईवे- 34 पर गांव नेतरामपुरी के पास कौशांबी से अलीगढ़ जा रही रोडवेज बस में अचानक आग लग गई। आग लगने की सूचना पर सवारी में अफरा तफरी मच गई। चालक ने साइड में बस रोककर सभी सवारियों को सुरक्षित उतार दिया। सवारियों के उतरते ही बस में भयंकर लपटें उठने लगी। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और बस में लगी आग बुझाई। शनिवार की दोपहर बुलंदशहर डिपो की रोडवेज बस कौशांबी से अलीगढ़ के लिए रवाना हुई। चालक ने सिकंदराबाद से भी सवारियां बस में बैठाई थी। इसी दौरान सिकंदराबाद क्षेत्र में नेशनल हाईवे- 34 स्थित गांव नेतरामपुरी के पास चालक किरनपाल को अचानक बोनट से धुंआ उठता हुआ दिखाई दिया। चालक ने बस को रोक बोनट उठाकर देखा, तो उसकी वायरिंग में आग लगी हुई थी। परिचालक जगवीर ने बताया कि हादसे के स...