आजमगढ़, जुलाई 4 -- मुहम्मदपुर,हिन्दुस्तान संवाद । आजमगढ़ -वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग मार्ग पर मुहम्मदपुर- फरिहा मोढ़ के पास आवागमन के लिए जंक्शन बनाया जाएगा । गुरुवार को राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिशासी अभियंता जितेंद्र कुमार ने टीम के साथ मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल किया। राष्ट्रीय राजमार्ग पर मुहम्मदपुर -फरिहां मोड़ के पास हाइवे से दोनों तरफ के आवागमन के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग बंद कर दिया गया था, जिससे इस पर इस मार्ग पर आने -जाने वाले लोगों के लिए काफी कठिनाई होती है। फरिहां से मुहम्मदपुर मार्ग होते हुए कोटिला से लहबरिया , किशनपुर काशीनाथ होकर मुहम्मदपुर पुल होकर जाना पड़ता है। भाजपा के वरष्ठि नेता डा. कृष्ण मुरारी वश्विकर्मा ने मंडलायुक्त से मिलकर लिखित रूप से इस समस्या से अवगत कराया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...