गिरडीह, अक्टूबर 9 -- बगोदर, प्रतिनिधि। दैनिक हिन्दुस्तान में छपे डिजिटल संवाद का असर हुआ है। नेशनल हाईवे पर खड़े रहने वाले मालवाहक वाहनों से लगातार हो रही दुर्घटनाओं को हिन्दुस्तान ने 7 अक्टूबर के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इसके बाद बगोदर- सरिया एसडीएम संतोष कुमार गुप्ता ने मामले को गंभीरता से लिया है। उन्होंने 7 अक्टूबर को ही मामले को लेकर जिला परिवहन पदाधिकारी एवं एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर को पत्र लिखा है। पत्र के अनुसार, नेशनल हाईवे पर मालवाहक वाहनों को घंटों तक खड़ा रखनेवाले वाहनों के ड्राइवरों की अब खैर नहीं है। वैसे वाहनों के ड्राइवरों के खिलाफ अब कार्रवाई तय है। जिला परिवहन पदाधिकारी और एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर को लिखे पत्र में एसडीएम ने मामले में सख्ती दिखाने का अनुरोध किया है। एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर ...