कन्नौज, नवम्बर 21 -- कन्नौज। मानीमऊ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के निकट नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार बेकाबू कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी । जिससे बाइक पर सवार युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर हालत में हायर सेन्टर रेफर कर दिया। सदर कोतवाली क्षेत्र गांव सैयदपुर सकरी निवासी 35 वर्षीय कमल किशोर पुत्र सतीश चन्द्र शुक्रवार की शाम बाइक पर सवार होकर शहर से घर लौट रहा था। इस दौरान नेशनल हाईवे पर मानीमऊ स्थित पीएससी के निकट पहुंचते ही उधर से तेज गति में आ रही। बेकाबू कार ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। घटना को देख स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने घायल युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान हालत बिगड़ने पर चिकित...