हाथरस, अप्रैल 21 -- -खंदौली के निकट आगरा-अलीगढ़ हाईवे पर हुआ हादसा -दोनों मृतक सादाबाद के गांव गोविंदपुर के थे रहने वाले,परिवारों में कोहराम सादाबाद, संवाददाता। जनपद आगरा के खंदौली थाना क्षेत्र के आगरा-अलीगढ हाईवे पर शनिवार की देर रात श्रीराम कोल्ड स्टोरेज के सामने अनियंत्रित टूरिस्ट बस ने बाइक सवार दो दोस्तों को रौंद दिया। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद दोनों शव सादाबाद पहुंचते ही परिवारों में कोहराम मच गया। सादावाद के गांव गोविंदपुर निवासी 28 वर्षीय अवधेश जूरैल पुत्र दलवीर सिंह जूरैल गांव के ही अपने दोस्त 32 वर्षीय मुकुट जूरैल पुत्र सुरेश जूरैल के साथ शनिवार को आगरा गया था। देर रात दोनों दोस्त बाइक से अपने गांव लौट रहे थे। तभी आगरा हाथरस मार्ग पर खंदौली यमुना एक्सप्रेस वे इंटरचेंज के पास अलीगढ़ की तरफ से आ रह...