हापुड़, नवम्बर 19 -- गढ़मुक्तेश्वर। पुलिस ने नेशनल हाईवे पर बस में तोड़फोड़ करने के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान इमरान, साजिद, सहवाज और आवाज, निवासी बदरखा गढ़ के रूप में हुई है। इंस्पेक्टर मनोज बालियान ने बताया कि करीब एक सप्ताह पहले सरूरपुर के पास नेशनल हाईवे पर एक प्राइवेट बस में उपद्रवियों ने अचानक पथराव कर तोड़फोड़ की थी। इस घटना में बस के शीशे टूट गए थे, जबकि यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई थी। घटना के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस टीम ने टेक्निकल सर्विलांस और स्थानीय जानकारी के आधार पर चारों आरोपियों को चिन्हित किया और मंगलवार को दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने तोड़फोड़ की घटना को स्वीकार ...