अमरोहा, जुलाई 21 -- नेशनल हाईवे पर कांवड़ियों की आमद रविवार को बढ़ गई। वातावरण शिवमयी नजर आया। सावन के दूसरे सोमवार पर शिवभक्त शिवालयों में जलाभिषेक करेंगे। वहीं कांवड़ियों की भीड़ के बढ़ने के मद्देनजर पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर है। सावन माह के दूसरे सोमवार को लेकर शिवभक्तों के बीच उत्साह का माहौल बना है। शिव भक्त शिवालयों में जलाभिषेक करने की तैयारी में हैं। हरिद्वार, बृजघाट व तिगरी गंगा धाम से कांवड़ में गंगा जल भरकर अपने गंतव्यों की ओर कूच करने का शिवभक्तों का सिलसिला रविवार को भी जारी रहा। बड़ी संख्या में शिवभक्त कांवड़ियों के जत्थे हाईवे से होकर गुजरे। डीजे की धुन पर थिरकते चल रहे शिवभक्तों ने बम भोले की गूंज संग वातावरण शिवमयी बना दिया। शनिवार को रामपुर, संभल, मुरादाबाद आदि स्थानों के कांवड़िये गुजरे तो वहीं रविवार को अमरोहा समेत आस...