पलामू, अगस्त 20 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू एसपी रिष्मा रमेशन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सदर थाना क्षेत्र के पोखराहा नेशनल हाईवे पर चल रहे निर्माण कार्य में लेवी वसूलने के उद्देश्य से दहशत फैलाने के लिए फायरिंग करने की फिराक में खड़े राहुल सिंह गिरोह के चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान शहर थाना क्षेत्र के मुस्लिम नगर निवासी 30 वर्षीय शहजाद आलम, दो नंबर टाउन कुम्हार टोली निवासी 23 वर्षीय साहिल कुमार, एचपी गैस गोदाम रोड अंबेडकर नगर निवासी 24 वर्षीय रोहित कुमार एवं चैनपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर कुरैशी मोहल्ला निवासी 24 वर्षीय फरहान कुरैशी उर्फ शैलू कुरैशी के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके पास से एक ऑस्ट्रेलिया मेड विदेशी पिस्तौल, एक देसी पिस्तौल, 50 राउंड जिंदा कारतूस, ती...