पूर्णिया, नवम्बर 23 -- बनमनखी, संवाद सूत्र। सहरसा-पूर्णिया एनएच-107 पर तेज रफ्तार पिकअप वैन से कुचल कर मछली व्यवसाय की मौत हो गई जबकि दुर्घटना में एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना शनिवार की सुबह तकरीबन 3:00 बजे सरसी थाना अतंगर्त बैठझर्रा मोड़ के समीप पेट्रोल पंप के नजदीक घटित हुई। मृतक की पहचान बनमनखी नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड छह निवासी 25 वर्षीय अनिल बहरदार पिता रामदेव बहरदार के रूप में की गई है जबकि घायल की पहचान अजय मंडल पिता नोनू लाल मंडल के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मृतक अनिल चार अन्य मछली व्यवसायियों के साथ अन्य दिनों की भांति टेम्पो से सुबह 3:00 बजे पूर्णिया स्थित भट्ठा बाजार से मछली लाने के लिए निकला। रास्ते में बैरझर्रा मोड़ के समीप पेट्रोल पंप के पास टेम्पो को सड़क के किनारे खड़...