अमरोहा, नवम्बर 20 -- अमरोहा। अवैध संचालित वाहनों के खिलाफ परिवहन विभाग का अभियान बुधवार को भी जारी रहा। एआरटीओ प्रवर्तन महेश शर्मा के नेतृत्व में बृजघाट बार्डर से हसनपुर रोड पर और जोया फ्लाईओवर पर पीटीओ सुधीर सिंह ने दो टीमों को साथ लेकर अभियान चलाया। हाईवे पर सवारी बैठाकर टैक्सी के रूप में दौड़ रहे नौ निजी वाहनों को एआरटीओ ने मौके पर ही पकड़कर सीज कर दिया। कार्रवाई से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। वाहनों को गजरौला रोडवेज बस स्टैंड और डिडौली थाने में बंद किया गया। इसके अलावा रॉन्ग साइड में वाहन चलाने, नो पार्किंग में वाहन खड़ा करने, बिना हेलमेट व सीट बेल्ट वाहन चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन पर बात करने, वाहन पर एचएसआरपी न लगवाने और दो पहिया वाहन पर तीन सवारी बैठाने आदि में भी 35 चालान किए गए। एआरटीओ ने बताया कि अभियान आगे भी जारी रहेग...