हापुड़, नवम्बर 6 -- नेशनल हाईवे 09 पर बुधवार देर रात उस समय हडक़ंप मच गया जब कुछ युवकों ने एक प्राइवेट बस को रोककर जमकर तोडफ़ोड़ कर दी। घटना के दौरान यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और मौके पर दहशत का माहौल बन गया। वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। घटना गांव सरुरपुर के पास की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार बस गाजियाबाद से गढ़ की ओर आ रही थी। तभी कुछ बाइक सवार युवकों ने बस के पीछे से लगातार हार्न बजाना शुरू कर दिया। ड्राइवर द्वारा बस को साइड न देने पर बाइक सवारों ने बस को रुकवाया और गाली-गलौज करते हुए बस में तोडफ़ोड़ शुरू कर दी। इस दौरान बस के शीशे तोड़ दिए गए और यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। घबराए यात्रियों ने किसी तरह बस से उतरकर खुद को सुरक्षित किया। बताया जा रहा हैै कि बसो...