मिर्जापुर, नवम्बर 8 -- मिर्जापुर, संवाददाता मिर्जापुर-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार को दोपहर में सीमेंट लादकर जा रहे डंपर में कमालपुर गांव के पास अचानक आग लग गई। चालक किसी तरह चलते डंपर से कूदकर जान बचाने में सफल रहा। वहीं टायर ब्रस्ट होने पर डंपर भी रूक गया। डंपर सीमेंट लेकर मिर्जापुर जा रहा था। जब चालक कमालपुर गांव के पास पहुंचा तो डंपर के पिछले हिस्से से अचानक आग की लपटें उठनी शुरू हो गईं। इसका अहसास होते ही चालक तुरंत वाहन से नीचे छलांग लगा दिया। चालक के कूदने के कुछ पल बाद ही आग से पूरा डंपर जलने लगा। नेशनल हाईवे के बीचों-बीच डंपर के धू-धू कर जलने से दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आग की लपटें दूर तक दिखाई दे रही थीं। स्थानीय लोगों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। ...