बिजनौर, जुलाई 16 -- कांवड़ यात्रा के दौरान वन वे किए गए रूट हादसे का कारण बन रहें हैं। मंगलवार शाम रेहड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत पीली नदी के पुल के नजदीक उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की अनुबंधित बस व एक टाटा मैजिक की आमने सामने की टक्कर हो गई। हादसे में दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। हाईवे पर हुए हादसे के आवागमन बाधित हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हाइवे से हटाकर आवागमन शुरू कराया। उपनिरीक्षक सोनू अधाना ने बताया कि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...