अमरोहा, फरवरी 24 -- बदायूं-बिजनौर स्टेट हाईवे पर भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गई है। जबकि रविवार की देर रात तक नेशनल हाईवे पर सड़क के दोनों तरफ वाहन दौड़ते नजर आए। हरिद्वार से लौटने वाले कांवड़ियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस अलर्ट हो गई है। पुलिस कर्मी ड्यूटी पर तैनात हो गए हैं। पुलिस ने गश्त भी शुरू कर दी है। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर भगवान शिव का गंगाजल से जलाभिषेक करने के लिए शिव भक्तों के जत्थे रविवार को नगर से होकर गुजरे। कांवड़ियों के आवागमन के चलते नगर का वातावरण भी भक्तिमय हो गया। कांवड़ियों की सेवा के लिए नगर के विभिन्न स्थानों पर सेवा शिविर भी लग गए। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक करने शिव भक्त हरिद्वार से जल भरकर ला रहे हैं। जिसके चलते बिजनौर धनौरा मार्ग पर कांवड़ियों की संख्या बढ़ने लग...