अमरोहा, जुलाई 29 -- दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर सोमवार सुबह रूट डायवर्जन हटते ही दोनों ओर से वाहन सरपट दौड़ते नजर आए। इसके पहले रविवार को हाईवे पर लंबा जाम लग गया था। पुलिस ने दो घंटों की मशक्कत के बाद यातायात सुचारू कराया था। सावन माह में कांवड़ यात्रा की सुरक्षा के मद्देनजर शुक्रवार से सोमवार तक हाईवे पर रूट डायवर्जन लागू किया जा रहा है। भारी वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से निकालने का निर्देश उच्चाधिकारियों ने जारी किया था लेकिन व्यवस्था में खामी के चलते रविवार को डायवर्जन के बावजूद जाम की स्थिति बन गई थी। वहीं सोमवार सुबह डायवर्जन हटने के बाद जब हाईवे पर दोनों तरफ से ट्रैफिक शुरू हुआ तो राहत मिली। वाहन तेज रफ्तार में दौड़ने लगे। प्रभारी निरीक्षक अखिलेश प्रधान ने बताया कि सावन माह के आखिरी सोमवार को लेकर भी हाईवे पर सख्ती बरती जाएगी। रूट ड...