अमरोहा, फरवरी 24 -- नेशनल हाईवे पर रविवार सुबह तेज रफ्तार कार डीसीएम में पीछे से घुस गई। जिसमें कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा सीओ आफिस के सामने हुआ। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। चालक कार लेकर पीलीभीत से दिल्ली जा रहा था। पीलीभीत जनपद के माधो टांडा थाना क्षेत्र के तिपरिया गांव निवासी देवेन्द्र रठौरा (20) पुत्र लालजीत व उसका साथी गौरव रविवार की सुबह अपनी कार लेकर किसी काम से दिल्ली जा रहे थे। गजरौला में सीओ आफिस के निकट तेज रफ्तार की कार पीछे से डीसीएम में घुस गई। जिसमें कार चालक देवेन्द्र की मौके पर ही मौत हो गई। उसका साथी गौरव गंभीर रूप से घायल हो गया। वहां आसपास के लोग जमा हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से कार में फंसे घायल को बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया। हालत गं...