बुलंदशहर, अगस्त 26 -- औद्योगिक क्षेत्र में रविवार की रात बाइक के डिवाइडर से टकराने के कारण एक युवक की मौत हो गई। जबकि मृतक का साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। जोखाबाद पुलिस चौकी प्रभारी ने बताया कि रविवार की देर रात करीब दो बजे फ्लाईओवर के पास दो युवकों के बाइक के साथ घायल अवस्था में पड़ा होने की सूचना मिली। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए नगर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। वही दूसरे के हालत गंभीर होने के चलते उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। हादसा बाइक के अनियंत्रित होने से डिवाइडर से बाइक के टकराने से हुआ था। मोबाइल के आधार पर मृतक की शिनाख्त कस्बा बरहन जनपद आगरा निवासी पीयूष गौतम (22वर्ष) के रूप में की गई। वही घायल की शिनाख्त चोला निवासी योगेश के रूप में की गई ।परिजनों ने बताया कि मृ...